अमित शाह आज राज्यसभा में पेश करेंगे दिल्ली सेवा बिल,विधेयक पर चर्चा पूरी होने के बाद होगा मतदान।


 

7 अगस्त

Amit Shah will present Delhi Service Bill in Rajya Sabha today.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अगस्त को राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश करेंगे। लोकसभा से यह बिल गुरुवार को पास हो चुका है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए 7 और 8 अगस्त को उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का एक व्हिप जारी किया है। उधर, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह राज्यसभा से सस्पेंड चल रहे हैं।

दिल्ली सेवाओं से संबंधित विधेयक सोमवार को राज्यसभा में आएगा। विधेयक पर चर्चा पूरी होने के बाद मतदान भी उसी दिन होगा। कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी दिल्ली में सेवाओं से जुड़े विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। सिंघवी ने प्रशासनिक सेवा के नियंत्रण से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार की पैरोकारी की थी।पुर हिंसा पर लगातार सदन में गतिरोध पैदा करने के चलते पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu