29 अगस्त।
जिला संवाददाता शिमला।
हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही 700 नर्सिंग ऑफिसर के पद भरने जा रही है। दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला का सबसे पुराना अस्पताल है और इसके पुराने भवन के जीर्णोद्धार के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सोमवार को आईजीएमसी और डीडीयू अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री को दोनों अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी के बारे में मामले अवगत करवाया गया।
दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला का सबसे पुराना अस्पताल है और इसके पुराने भवन के जीर्णोद्धार के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने इस दौरान दोनों अस्पताल प्रशासन को सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीडीयू अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
0 Comments