पंजाब में बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है। इस बारे शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने लिखा-'' हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है।
इसे ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल को आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त तक तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
बता दे पंजाब में बाढ़ के हालात को देखते हुए सभी स्कूल 26 अगस्त तक बंद रहेंगे।इस बारे राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से भाखड़ा और पौंग डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे ब्यास और सतुलज नदी उफान पर हैं। इस वजह से राज्य के गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, जालंधर, मोगा, रूपनगर, कपूरथला, नवांशहर यानी कुल 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।
बाढ़ कारण लोगों को काफी दिक्कत आ रही है।
0 Comments