साहिबगंज- पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर द्वारा राजमहल के ऐतिहासिक पहाड़ के संरक्षण व संवर्धन हेतु व अवैध खनन क्रशर व परिवहन पर सम्पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली में दायर याचिका संख्या ओए -23/2017 की सुनवाई सोमवार को चेयरपर्सन शिव कुमार सिंह की पीठ में होनी थी पर कोर्ट के नहीं बैठने के चलते मामले की सुनवाई नहीं हो पाई अब इस मामले की सुनवाई 14 सितंबर को निर्धारित की गई है.विदित हो की 03 अगस्त को भी अप्रिय कारणों से सुनवाई टल चुकी है.मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली गए अरशद सुनवाई टलने से दिल्ली से रांची लौट आएं.सुनवाई टलने से फिलहाल पत्थर कारोबारियों व पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली.अब सबकी निगाहें अगली सुनवाई तिथि पर टिक गई है।
Hearing of Rajmahal Pahad postponed in NGT, now hearing will be held on this date
0 Comments