पंजाब में बाढ़ का कहर, स्कूलों में छुट्टियां,ट्रेनें भी की गई रद्द

पंजाब : हिमाचल में भारी बारिश के बाद पंजाब में एक बार फिर पंजाब में बाढ़ का प्रकोप देखने को मिलने लगा है। बता दे हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद पंजाब में बांधों के गेट खोले जाने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।


इसके साथ ही बाढ़ के कारण  गुरदासपुर के बटाला और फाजिल्का में  4  लोगों की मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि बाढ़ से होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों के काफ़ी गांव प्रभावित हुए है, वही फिरोजपुर और होशियारपुर के कई गांव खाली करा लिए गए है।

होशियारपुर के मुकेरियां, हाजीपुर और तलवाड़ा ब्लॉक के कई गांवों में पानी भर जाने से इन गांवों के लोगों को मुकेरियां के सरकारी स्कूल के राहत शिविरों में रखा गया । साथ में लोगों को खाने-पीने का सामान भी मुहैया कराया जा रहा है। 

इसके साथ ही फिरोजपुर के सरकारी स्कूलों में 18 अगस्त से 26 अगस्त तक छुट्टियां कर दी गई है। बाढ़ के कारण गुरुवार को फिरोजपुर मंडल की 15 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि चार ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है। 

मक्खू-गिद्दड़पिंडी पुल से पानी का रिसाव होने के कारण पुल से पानी आ रहा है। जिसके चलते 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद, 19226 जम्मू तवी एक्सप्रेस, 19225 जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13308 धनबाद एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है।

Flood wreaks havoc in Punjab, so many deaths, holidays in schools of these districts

Post a Comment

0 Comments

Close Menu