चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा अध्यक्ष की और से एमएलए हॉस्टल की विभिन्न श्रेणियों का किराया बढ़ा गया है। कुछ श्रेणियों में बढ़ौतरी दोगुनी कर दी गई है।
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विधायकों द्वारा अपने मेहमानों, निजी इस्तेमाल, अधिकारियों और दूसरे राज्यों से आने वाले अधिकारियों आदि के लिए कमरे का किराया बढ़ा दिया गया है। ये दरें सदन की हाउस कमेटी की सिफारिश के बाद लागू की गई हैं।
इस दौरान बिना परमिट के या ऑन अधिकारिक तौर पर कमरा रखने के बदले पीनल रेंट 2000 रुपए रोजाना होगा। यह भी कहा गया है कि कोई भी बुकिंग 3 दिन से ज्यादा के लिए नहीं होगी।
Rent of different categories of MLA hostel increased, order issued
0 Comments