मदुरै : तमिलनाडु के 'मदुरै रेलवे स्टेशन' पर शनिवार तड़के एक ट्रेन के 'खड़े डिब्बे' में आग लगने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई। दक्षिणी रेलवे ने इस दुर्घटना का कारण बक्से में 'अवैध रूप से' ले जाए गए 'गैस सिलेंडर' को बताया है।
जिस कोच में आग लगी वह एक 'प्राइवेट पार्टी कोच' था (एक व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा कोच और 65 यात्रियों को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै ले जाया जा रहा था)। दक्षिणी रेलवे ने एक बयान में कहा कि 10 यात्रियों की मौत की जानकारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की दमकल गाड़ियों और बचाव कर्मियों ने शवों को कोच से बाहर निकाला।
बयान में कहा गया है कि आग लगने की घटना शनिवार सुबह 5.15 बजे हुई और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने सुबह 7.15 बजे आग पर काबू पा लिया।
"यह एक निजी पार्टी कोच था जो कल (25 अगस्त) 'नागरकोविल जंक्शन' पर ट्रेन नंबर 16730 (पुनालूर-मदुरै एक्सप्रेस) से जुड़ा था। कोच को अलग कर दिया गया और 'मदुरै रेलवे स्टेशन' पर पार्क किया गया। इस कोच में, यात्री 'अवैध' रूप से गैस सिलेंडर लाए थे और इसी वजह से आग लगी।
बताया गया है कि 'कोच' में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी. उनका 27 अगस्त को चेन्नई जाने का कार्यक्रम था. वह चेन्नई से लखनऊ लौटने वाले थे।
0 Comments