मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा अपडेट, अमरीका में वांटेड गैंगसटर हिरासत में, हो सकते है बड़े खुलासे

ABD NEWS- मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी अनुसार मूसेवाला केस में वांटेड चल रहे एक आरोपी को अमरीका में हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम धर्मनजोत सिंह काहलो बताया जा रहा है, जिसे कि यू.एस. पुलिस ने डिटेन किया है। 


रिपोरट के मुताबक धर्मनजोत सिंह काहलो गैंगस्टर लारैंस व गोल्डी बराड़ का करीबी बताया जा रहा है। काहलों लारैंस व बंबीहा गैंग को हथियार सप्लाई करता था। अब यू.एस. पुलिस द्वारा काहलों को हिरासत में लिए जाने के बाद भारत सरकार जल्द एफ.बी.आई. से सपंर्क करेगी और उक्त आरोपी को भारत लाएगी ताकि मूसेवाला केस में पूछताछ की जा सके। 

बता दें कि धर्मनजोत पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है, जोकि अमरीका में पिछले काफी समय से छिपा हुआ था। धर्मनजोत के खिलाफ रैड कार्नर नोटिस पहले ही जारी हो चुका है तथा अब यू.एस. पुलिस द्वारा डिटेन किए जाने के बाद बहुत जल्द इसे भारत लाया जाएगा। काहलो पंजाब पुलिस व एन.आई.ए. को पहले से ही वांटेड था, जिसके बाद आज अमरीका में डिटेन किए जाने के बाद मूसेवाला हत्याकांड में और खुलासे हो सकते हैं।

Big update in Musewala murder case, wanted gangster in custody in America


Post a Comment

0 Comments

Close Menu