भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में मलेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती

 चंडीगढ़-हॉकी एशियन चैम्पियनशिप में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया। बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में चौथी बार चैंपियन बनी है. इसके साथ ही भारत इस टूर्नामेंट में सबसे सफल देश बन गया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को चेन्नई के राधाकृष्णन स्टेडियम में अपना 5वां फाइनल खेल रही टीम इंडिया हाफ टाइम तक 2 गोल से पीछे थी, जब स्कोर लाइन 3-1 थी। फिर मैच के आखिरी दो क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन गोल दागकर जीत हासिल की।

मैच में जुगराज सिंह ने 9वें मिनट में, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 45वें मिनट में, गुरजंत सिंह ने भी 45वें मिनट में और आकाशदीप सिंह ने 56वें ​​मिनट में गोल किया. इसके अलावा मलेशियाई टीम के लिए अजराई अबू कमाल ने 14वें मिनट में, रहीम रजी ने 18वें मिनट में और मोहम्मद अमीनुद्दीन ने 28वें मिनट में गोल किया. आख़िरकार भारतीय टीम ने ये टूर्नामेंट जीत लिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu