स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने किया संबोधन, कहा - अगली बार भी फहराऊंगा तिरंगा

ABD NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अगले साल 15 अगस्त को फिर लाल किले से देश को संबोधित करने आएंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह देश के लिए जीते हैं और लोगों का दुख नहीं देख सकते।

पीएम मोदी ने कहा, "साल 2014 में मैंने बदलाव लाने का वादा किया था. आप देशवासियों ने मुझ पर भरोसा किया. मैंने आपसे किया वादा विश्वास में बदल दिया. 2019 में आप ने मेरे को प्रदर्शन के आधार पर मौका दिया।

मुझे फिर से आशीर्वाद मिला है." . बदलाव ने मुझे एक और मौका दिया है। मैं आपके हर सपने को पूरा करूंगा। मैं अगले 15 अगस्त को फिर आऊंगा। मैं केवल आपके लिए जीता हूं। अगर मैं पसीना बहाता हूं तो यह आपके लिए है क्योंकि आप मेरे परिवार हैं। मैं आपको पीड़ित होते नहीं देख सकता।

उन्होंने कहा कि 2014 में हम विश्व अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, आज 140 करोड़ नागरिकों की मेहनत रंग लायी और हम विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन गये हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 साल से चर्चा चल रही थी कि नया संसद भवन बनेगा, लेकिन ये मोदी ही हैं जिन्होंने समय से पहले संसद का निर्माण किया. ये नया भारत है, न रुकता है, न थकता है, न हारता है। यह मोदी की गारंटी है कि देश अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu