ABD NEWS- पंजाब में कल स्कूल बंद किए जाने को लेकर अपडेट सामने आया है। बता दे मणिपुर में हिंसक झड़प और महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार के कारण गुस्साए दलित व ईसाई समुदाय के लोगों ने 9 अगस्त को पंजाब बंद का आह्वान किया है।
पंजाब बंद की काल के मद्देनजर पंजाब के अधिकतर स्कूलों ने अपने स्तर पर बुधवार को सुरक्षा के मद्देनजर छुट्टी की घोषणा कर दी है। बता दे इस बारे में सरकार द्वारा इस पर अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
रिर्पोट के मुताबिक ईसाई और दलित भाईचारे ने मणिपुर इंसाफ मोर्चा का गठन करके पंजाब बंद की घोषणा की थी। मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत थापर ने 9 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रास्तों पर ट्रैफिक बंद रखने की भी घोषणा की, जिसके बाद स्कूल संचालकों ने भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। सुरक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है।
Schools will remain closed tomorrow in Punjab, know what is the matter
0 Comments