शिमला में बड़ा हादसा, भूस्खलन से 9 लोगों की मौत

 शिमला: भारी बारिश के कारण भूस्खलन से एक बड़े हादसे की खबर है. जानकारी के मुताबिक, हादसा शिमला के बालूगंज मंदिर के पास हुआ. बताया जा रहा है कि मंदिर पहाड़ के मलबे के नीचे दब गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि सोमवार होने के कारण सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में माथा टेकने आये थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. अब तक 9 तीर्थयात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर हैं 

बताया जा रहा है कि ये हादसा भूस्खलन के कारण हुआ है. इस संबंध में शिमला के एस.पी. संजीव कुमार गांधी ने कहा कि भूस्खलन के कारण एक मंदिर ढह गया है. इससे आसपास की इमारतों को भी खतरा है। कई लोग फंसे हुए हैं और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

सीएम सुक्खू ने किया ट्वीट

इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि दुखद खबर शिमला से आई है, जहां समर पहाड़ी पर शिव मंदिर भारी बारिश के कारण ढह गया. अब तक नौ शव बरामद किये जा चुके हैं. स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने में जुटा हुआ है.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu