मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 जून से 31 जुलाई तक शिमला जिले में सामान्य से 133 फीसदी, सोलन में 123, सिरमौर में 120, किन्नौर में 118, कुल्लू में 114, बिलासपुर में 65, चंबा में 45, हमीरपुर में 46, कांगड़ा में 12, मंडी में 50 और ऊना में 18 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। लाहौल-स्पीति जिले में मानसून सीजन में सामान्य से चार फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है।
हिमाचल में इस वर्ष पहली बार जुलाई में भारी बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार जुलाई के दौरान सामान्य से 71 फीसदी अधिक बादल बरसे। एक से 31 जुलाई तक प्रदेश में 437.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 255.9 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। लगातार तीसरे वर्ष जुलाई में सामान्य से अधिक बादल बरसे हैं। 2021 और 2022 में सामान्य से अधिक बारिश हुई थी।
0 Comments