कुल 500 अंकों में से पंचायतों के प्रदर्शन के आधार पर नंबर दिए गए हैं। नवंबर माह में पंचायत सचिवों के माध्यम से विभिन्न पंचायतों का सर्वे किया गया। इसमें पंचायतों से स्वच्छता, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, नालियों, कूड़े के निष्पादन संबंधी जानकारी मांगी गई।
स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण वर्ष-2023 में हिमाचल प्रदेश की 15 पंचायतों का चयन राष्ट्र स्तर के लिए हुआ है। इस योजना के अंतर्गत पंचायतों का चयन सफाई और शौचालय व्यवस्था आदि के आधार पर किया जाता है। इसमें जिला हमीरपुर, मंडी, ऊना से चार-चार पंचायतों का चयन किया गया है। इनमें जिला हमीरपुर के भोरंज ब्लॉक से भोरंज, अमरोह, बमसन ब्लॉक से कालेअंब, बिझड़ी ब्लॉक से कनोह पंचायतें शामिल हैं।
जिला मंडी के धनोटू ब्लॉक से कनेड़, द्रंग ब्लॉक से गरोड़ू निचला, नेर घरवासड़ा, निहरी ब्लॉक से घदोई पंचायत शामिल है। जिला कांगड़ा के फतेहपुर ब्लॉक से मैरा पंचायत शामिल की गई है। शिमला के रामपुर ब्लॉक से झाखड़ी पंचायत, सोलन से नौणी मझगांव पंचायत, ऊना के अंब ब्लॉक से नारी, गगरेट ब्लॉक की अंबोटा, हरोली ब्लॉक की इसपुर, ऊना ब्लॉक की अजौली पंचायत शामिल है।
0 Comments