जाखू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी धंसती जा रही,मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ओर मेयर सुरेंद्र चौहान ने लिया जायजा


शिमला- भारी बारिश के कारण राजधानी शिमला में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही है।

बता दे अब जमीन और सड़के धंसने के मामले सामने आ रहे है।जिससे भवनों को खतरा पैदा हो रहा है जाखू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सड़क में काफी मोटी दरारें आ गई है।

इस कारण कॉलोनी के लिए भी खतरा पैदा हो गया है ओर लोग खोफ के साये में जी रहे है। 

बता दे आज मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना और नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान जायजा लेने पहुंचे और स्तिथि का जायजा लिया।

इस मौके मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इस क्षेत्र को सुरक्षित करने के जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए।इसके अलावा शहर के कॉम्बली बैंक हिमलैंड सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा भी किया । इस दौरान नगर निगम के महापौर ने मुख्य सचिव से शहर में आपदा से निपटने के लिए राशि देने का आग्रह भी किया। 

बता दे नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला के कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड होने की संभावनाएं बढ़ गई है जाखू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के साथ सड़क पर काफी मोटी-मोटी दरारें आ गई है और कुछ पेड़ भी खतरा बने हुए हैं उन्होंने कहा कि इसको सुरक्षित करने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं लेकिन जो हालात बने हैं उससे यह सड़क  भी धस सकती है। 

हालांकि इसे सुरक्षित करने को लेकर कदम उठाए जा रहे है।इसके अलावा अन्य क्षेत्रों का भी मुख्य सचिव ने दौरा किया है और स्थिति का जायजा लिया है साथ ही अतिरिक्त राशि जारी करने का आग्रह किया गया है।

Jakhu's housing board colony is sinking, Chief Secretary Prabodh Saxena and Mayor Surendra Chauhan reviewed

Post a Comment

0 Comments

Close Menu