अमृतसर स्तिथ साड्डा पिंड में चार दिन तक मनेगा आजादी का जशन खास तैयारी

 


ABD NEWS अमृतसर : अमृतसर अपनी पारंपरिक मेहमाननवाजी के लिए मशहूर ' साड्डा पिंड में आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। इस बार आजादी दिवस 12 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है। साड्डा पिंड के एमडी ईश गंभीर ने बताया कि पारंपरिक पंजाबी जीवनशैली और संस्कृति का अनुभव करने के इच्छुक लोगों के लिए यह वन-स्टाप डेस्टिनेशन है। देश ही नहीं विदेश से भी आने वाले टूरिस्ट यहां की पारंपरिक पंजाबी संस्कृति से सराबोर कार्यक्रमों व स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाते हैं।


साड्डा पिंड को तिरंगे के रंग में सजाया गया है। चार दिन तक देश की संस्कृति, देशभक्ति के गीत व पूरा माहौल ही आजादी के रंग में रंगा नजर आएगा। मेहमानों के लिए

खास स्टाल, गेम्स व खाना रहेगा। वहीं, मेहमान को चारों तरफ सिर्फ आजादी का नजारा दिखेगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आजादी दिवस को समर्पित होंगे। साड्डा पिंड के जीएम मनदीप सिंह ने बताया कि यहां कोई भी पारंपरिक पंजाबी देहाती जीवन, इसकी रंगीन संस्कृति और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने व रुकने के लिए निजी कमरा बुक कर सकता है। पंजाबियत की खुशबू लिए साड्डा पिंड आगंतुकों को आधुनिकता से अछूते युग में पंजाब के देहाती माहौल में ले जाता है। पिंड की सड़कों पर महिलाएं पारंपरिक पंजाबी हस्तशिल्प जैसे परांदा, फुलकारी, दरी और जूतियों पर काम करती नजर आएंगी। यहां एक संगीत घर है जिसकी चारदीवारी. पुराने संगीत रिकार्डों से सजी हुई है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu