उन्होंने राहत एवं पुनर्वास अभियान में तेजी लाते हुए राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए केंद्र सरकार से त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल में बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने के लिए तुरंत एक केंद्रीय दल भेजा गया। उन्होंने कहा कि इस दल द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर राज्य को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया।
इससे पहले, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आपदा से हुए नुकसान को लेकर पिछले कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं। अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया था कि पहले हिमाचल दौरे पर जाकर आई केंद्रीय टीम को अपनी रिपोर्ट देने दीजिए। उसके बाद राज्य सरकार हरसंभव फैसला लेगी। राज्य सरकार ने 9 से 11 जुलाई के बीच आई बाढ़ के कारण 8000 करोड़ के नुकसान का दावा किया है। इसकी भरपाई के लिए फौरी राहत के तौर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई
0 Comments