वायनाड से राहुल गांधी की सदस्यता बहाल,कांग्रेस में जश्न

 नई दिल्ली: इस समय की बड़ी सुचना मिली है। बता दे राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके तहत राहुल गांधी 136 दिन बाद संसद लौटेंगे।


आपको बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं. राहुल आज संसद पहुंच सकते हैं और लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे. उधर, इस फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।

गौरतलब है कि मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को निचली अदालत ने 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी. सांसद 24 मार्च को चले गए। हाईकोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. 134 दिन बाद कोर्ट ने इस मामले में राहुल की सजा पर रोक लगा दी है. दो दिन बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई है.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu