जालंधर शहर में मां-बेटा शहर से ही थोक में हेरोइन खरीद कर दो सौ - तीन सौ और पांच सौ रुपये में बेचते थे,


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : अधिक पैसा कमाने के लालच में अवैध शराब की तस्करी करते करते हेरोइन बेचने लगी जसविंदर कौर जालंधर से ही थोक रेट पर हेरोइन खरीदती थी। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित महिला ने बताया कि ग्राहकों को पांच सौ, तीन सौ और दो सौ रुपये के हिसाब से छोटे पैकेट बना कर दिए जाते थे। क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुष्प बाली ने कहा कि महिला ने कई राज खोले हैं। वो हेरोइन कहां से लेकर आती थी पुलिस को जानकारी मिली है। अब हेरोइन सप्लायर पर भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपित जसविंदर कौर पर हेरोइन तस्करी का ये दूसरा मामला है। हालांकि आरोपित दो साल से हेरोइन बेचने का धंधा कर रही है। शराब तस्करी के मामलों में उलझ चुकी जसविंदर कौर ड्रग रैकेट बना चुकी है। अब क्राइम ब्रांच देहात इस ड्रग रैकेट के पीछे है। आरोपित मां-बेटा दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद बुधवार को थाना पतारा में जसविंदर कौर और हरप्रीत सिंह निवासी तल्हण थाना पतारा पर मामला दर्ज किया गया है। जालंधर देहात की क्राइम ब्रांच प्रभारी पुष्प बाली ने कहा कि दोनों मां-बेटा एक लाख दस हजार रुपये की हेरोइन सप्लाई करके आ रहे थे। पुलिस रिमांड के दौरान अहम जानकारियां मिली हैं। जल्द ही आरोपितों के नेटवर्क से पर्दा फाश किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu