पंजाब पुलिस नशा छुड़वाने व पुनर्वास का काम भी करेगी


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने राज्य के सभी आठ रेंजों के आइजी, डीआइजी, पुलिस कमिश्नरों, एसएसपी, 117 डीएसपी व 410 से ज्यादा थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए मीटिंग कर कहा की पंजाब पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए तीन रणनीति पर काम करेगी। पुलिस नशे पर सख्ती के अलावा नशे के आदि लोगों के नशा छुड़वाने और पुनर्वास का काम भी करेगी। नशे के विरुद्ध लड़ाई में जनता को शामिल करने की जरूरत पर जोर देते हुए डीजीपी ने सभी थाना प्रभारियों को आम लोगों के साथ बातचीत करने और उनके साथ अपने संपर्क नंबर साझा करने के लिए कहा, ताकि वे बेझिझक होकर पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा कर सकें। उन्होंने सभी सीपी व एसएसपी को खेल, स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों को शामिल करने और लोगों को नशीले पदार्थो के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए साइकिल रैलियां, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक आदि सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि अगले स्वतंत्रता दिवस तक पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्रतिबद्धता को साकार करने के लिए सभी फील्ड अधिकारी बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करें। पुलिस नशामुक्त बैठकों, रैलियों व सेमिनारों का आयोजन करें। अगस्त महीने में पुलिस ने लगभग 200 किलोग्राम हेरोइन जब्त करके ड्रग्स के खिलाफ बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने बड़ी मछलियों की संपत्तियों को प्रभावी ढंग से जब्त करने का भी आदेश दिया। डीजीपी ने सभी अधिकारियों से अपने अधिकार क्षेत्र में नशीले पदार्थों के हाटस्पाट की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा । बैठक के दौरान विशेष डीजीपी एसटीएफ कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu