बारिश का मौसम चल रहा है और रोजाना हो रहे मौसम में बदलाव के बावजूद मां वैष्णो देवी के भक्तों का उत्साह बरकरार है। मां के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
बता दे इस साल के पहले सात महीनों के दौरान 58 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं. यह संख्या पिछले साल की समान अवधि से 3 लाख 16 हजार ज्यादा है। अधिकारियों का अनुमान है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस साल तीर्थयात्रियों की संख्या एक करोड़ तक पहुंच सकती है।
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक 31 जुलाई तक 58,20,228 श्रद्धालु यात्रा पर पहुंच चुके हैं। पिछले साल इसी अवधि में 55,03,995 श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाने आये थे।
नए साल के बाद से ही श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है।इस साल जुलाई महीने में पहाड़ों पर बारिश और कुछ राज्यों में बाढ़ के हालात के कारण पिछले साल की तुलना में कम श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे।
0 Comments