अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह , सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा जिले में एसएमओज की 14 टीमों के साथ स्वयं डेंगू के डंक को खत्म करने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत मैदान में उतरे। टीमों ने एक ही समय में जिले के सभी ब्लाकों में डेंगू डंक के खात्मे के लिए सर्वे कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता टिप्स दिए। सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने बस स्टैंड के पास पंजाब रोडवेज जालंधर- 2 की वर्कशाप में दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वर्कशाप में खड़ी बसों के अलावा वहां पड़े टायरों की गहन जांच पड़ताल की। मौके पर मौजूद वर्कशाप के स्टाफ के सदस्यों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता टिप्स दिए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीमों के माध्यम से डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की,सिविल सर्जन ने बताया कि हर हफ्ते डेंगू पे वार अभियान का उद्देश्य लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करना और डेंगू से बचाव करना है। इस अवसर पर डा. ज्योति फुकेला, डा. राकेश चोपड़ा, डा. आदित्यपाल, डा. शोभना बंसल के अलावा स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।
0 Comments