अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : जालंधर के शाहकोट के अधीन पड़ते गांव बाजवा कलां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज एक एसिड की बोतल फटने से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार स्कूल में टीचर बच्चों से सांइंस लैब का सामान शिफ्ट करवा रहे थे। इसी दौरान एक एसिड की बोतल फट गई। बोतल फटने के बाद एसिड दो छात्रों पर जा गिरा। दोनों छात्रों को शिक्षकों ने तुरंत सरकारी सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों छात्रों की हालत खतरे से बाहर है। इस बीच सिविल अस्पताल शाहकोट में पहुंचे छात्रों के पेरेंट्स ने कहा कि यदि स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद हैं तो फिर लैब का सामान पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में छात्रों से क्यों शिफ्ट करवाया जा रहा था। पेरेंट्स ने कहा कि वह अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं न कि लेबर करवाने के लिए। फिलहाल इस मामले की पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
0 Comments