मणिपुर और नूंह में हुई घटनाओं को लेकर किसानों का मोहाली में धरना प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात

 चंडीगढ़: मोहाली में किसानों द्वारा रोस प्रदर्शन करने का समाचार प्राप्त हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राजभवन की ओर कूच किया। इस दौरान लगभग 2 से अढ़ाई हजार के करीब किसान इकट्ठे हुए।

 नूंह हिंसा और मणिपुर मामले के खिलाफ बी.के.यू. उगराहां ने धरना लगाया है। मोहाली-चंडीगढ़ बार्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है।  मोहाली-चंडीगढ़ बार्डर को छावनी में तबदील कर दिया गया है। 

पुलिस की ओर बेरिकेडिंग, बाटर कैनन, फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां व रेत वाले टिप्पर खड़े किए हैं ताकि यहां पर लॉ एंड आर्डर की स्थिति को कायम रखा जा सके। 

इस धरने में बड़ी सख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं द्वारा उक्त घटनाओं को लेकर रोष जाहिर किया जा रहा है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए बी.के.यू. उगराहां के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि यह इकट्ठ नूंह हिंसा और मणिपुर मामले को लेकर किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा के नूंह में कई वाहन जलाए गए, पुलिस और धार्मिक स्थानों पर भी हमला किया गया है। 

 इसको लेकर काफी रोस पाया जा रहा है। इसी वजह से प्रदर्शन किया जा रहा है। वह  गवर्नर को मेमोरेंड देने आए हैं जिनमें उन्होंने मांग की है कि उक्त घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनको कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu