सनी देओल ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन ही की शानदार कमाई

 नई दिल्ली: सनी देओल की गदर 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. 22 साल बाद वापसी करने वाले इस मशहूर हीरो ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज करना शुरू कर दिया है. बता दें कि 2001 में रिलीज हुई 'गदर' का सीक्वल 22 साल बाद आया है। 'गदर 2' के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि कमाई इतनी धमाकेदार होगी।

शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'गदर 2' को पहले दिन से ही इतना प्यार मिला कि कई जगहों पर फिल्म देखने के लिए लोगों की सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लग गईं। कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में तारा सिंह की वापसी के साथ ही 'हाउसफुल' के बोर्ड भी लंबे समय बाद लौट आए हैं।

दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स हों या पटना-गोरखपुर जैसे छोटे शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर, 'गदर 2' ने शुक्रवार को हर जगह धूम मचा दी। इस धमाके के नतीजे शनिवार सुबह से ही आने शुरू हो गए हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स का कहना है कि 'गदर 2' ने पहले दिन ही इस साल का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन किया है।

पहले दिन ही 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग कमाल की रही. 'गदर 2' सिर्फ 2 लाख 80 हजार से ज्यादा नेशनल चेन्स और कुल मिलाकर 7 लाख से ज्यादा एडवांस टिकटों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। माना जा रहा था कि फिल्म का कलेक्शन पहले दिन 30 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है, लेकिन सनी के 'तारा सिंह' अवतार ने फिल्म को काफी अच्छी शुरुआत दी है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान के मुताबिक, 'गदर 2' ने पहले दिन 38 से 40 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो सनी की ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है। आमिर खान की 'धूम 3' (2013) ने पहले दिन 36.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और यह किसी भी सीक्वल की सबसे बड़ी ओपनिंग थी। 'गदर 2' ने 10 साल बाद यह रिकॉर्ड हासिल किया है। अगर सभी भारतीय फिल्मों की बात करें तो 'केजीएफ 2' 57 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग सीक्वल थी। इसके बाद 'बाहुबली 2' है जिसने पहले दिन 41 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर 'गदर 2' आती है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu