अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : जी एस टी टैक्स की चोरी को रोकने के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना शुरू कर इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को मेरा बिल जीएसटी एप लांच किया। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि टैक्स चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजन के तहत कम से कम 200 से लेकर 10 हजार रुपये की खरीद पर इनाम दिया जाएगा। अगर किसी ने 200 रुपये का सामान खरीदा तो उस पर एक हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। चीमा ने कहा कि आगामी 7 अक्टूबर को इनाम के लिए पहला ड्रा निकाला जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बीते मार्च माह से बिल लाओ इनाम पाओ योजना शुरू करने पर विचार कर रही थी। सोमवार को इससे संबंधित एप को लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक जीएसटी प्राप्त करना है। इससे दुकानदार बिल देने से बच नहीं सकेंगे और राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
टैक्सेशन विभाग लंबे समय से इस योजना को लागू करने में जुटा था। अब लोगों को बिल लेने पर इनाम पाने की योजना को लेकर जागरूक किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य का जीएसटी कलेक्शन पहले काफी कम था। राज्य सरकार ने बीते एक साल इस और काफी ध्यान दिया है। इसके बाद राज्य में 26 प्रतिशत से अधिक जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है। वित्त मंत्री ने कहा कि चिंता की बात यह है कि राज्य का जीएसटी कलेक्शन हरियाणा के मुकाबले एक चौथाई है। उधर, टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हरियाणा को एनसीआर का लाभ मिलता है, जबकि पंजाब लैंड लाक स्टेट है। इसे पड़ोसी पहाड़ी राज्यों में टैक्स में छूट होने का 'नुकसान हो रहा है।
0 Comments