केंद्र सरकार का रखी पर लोगों को तोहफा, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटाए, इतने रुपये सस्ता मिलेगा सिलेंडर

 ABD NEWS जालंधर- इस वक्त एक अहम जानकारी मिली है। आपको बता दें कि राखी के त्योहार से पहले केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई है।


ध्यान देने वाली बात यह है कि यह लाभ केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा।

मई 2022 में मोदी सरकार की और से पी.एम. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर रिफिल कराने पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाने लगी।

जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई थी. इसके बावजूद इस योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को 900 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. यही कारण है कि केंद्र सरकार ने अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राहत देने के लिए एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला किया है।

The central government has kept a gift to the people, reduced the price of domestic gas cylinder, the cylinder will be cheaper by Rs.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu