जालंधर डेंगू का एक नया मरीज मिला, दो चालान काटे


 ABD NEWS जालंधर : डेंगू से बचाव के लिए सेहत विभाग ने शुक्रवार को डेंगू पर वार मुहिम के तहत सर्वे किया। इस दौरान डेंगू का एक नया मामला सामने आया। नगर निगम की टीमों ने दो लोगों के चालान काटे। सेहत विभाग के अनुसार सिविल अस्पताल की लैब में 20 सैंपलों की की जांच की गई और तीन को डेंगू होने की पुष्टि हुई। इनमें एक मरीज जिले से संबंधित है। जिले में मरीजों की संख्या 29 तक पहुंची। वहीं विभाग को 19 जगह लारवा मिलने पर अब तक 789 जगह पर डेंगू का लारवा मिल चुका है। नगर निगम की ओर से 65 चालान काटे जा चुके हैं।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu