अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाने और शासन और सुरक्षा में सक्रिय भागीदार बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) योजना की शुरुआत की। पहले चरण में राज्य के 280 सरकारी स्कूलों के आठवीं कक्षा के 11,200 छात्रों का चयन किया गया है। विद्यार्थियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में भाग लिया।
विद्यार्थी यह सीखेंगे :- योजना के तहत विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार, साइबर अपराध, अपराध के विभिन्न रूप, भ्रूण हत्या, सड़क सुरक्षा, बाल सुरक्षा, नशे के बारे में जानकारी दी जाएगी। घरेलू हिंसा, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा आपातकालीन सेवाओं पर जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे। छात्र पुलिस कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, साइबर सेल, फोरेंसिक लैब, पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों और अन्य संबंधित सरकारी संस्थानों का दौरा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका पाठ्यक्रम ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने तैयार किया है, जिसे दो वर्षों में पूरा करवाया जाएगा। यानी ये छात्र शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में नौवीं कक्षा में भी इस योजना का हिस्सा बने रहेंगे। पुलिस और शिक्षा विभाग तालमेल करके योजना पर काम करेंगे। योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 269 शिक्षकों और 59 सांझ केंद्र कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए प्रत्येक स्कूल को सालाना 50 हजार रुपये आवंटित किए हैं। योजना राज्य के सभी 28 जिलों (23 राजस्व जिले और पांच पुलिस जिले) में लागू की जाएगी। प्रत्येक जिले के 10 स्कूलों से प्रति विद्यालय 40 छात्रों का चयन किया गया है, जिससे कुल 11200 छात्रों का चयन किया गया है।
0 Comments