पंजाब जिला लुधियाना में बड़ा हादसा सरकारी स्कूल की छत गिरी, एक टीचर की मौत

 




अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : (23/08/2023) लुधियाना बद्दोवाल में सरकारी स्कूल के स्टाफ रूम की छत गिर गई इस हादसे में चार शिक्षक छत के नीचे दब गए , जिनमें से एक शिक्षक की मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक, जिस रूम का लेंटर गिरा उसमें चारों टीचर बैठी हुई थी। घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतका की पहचान रविन्द्रपाल कौर तथा घायल टीचर्स की पहचान नरिंद्र जीत कौर, इंदु रानी और सुरजीत कौर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के बद्दोवाल में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का लेंटर गिरने से अफरा-तफरी मच गई,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई बताया जा रहा है कि, शिक्षक स्टाफ रूम में बैठे थे तभी अचानक लेंटर गिर गया, घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। शिक्षा मंत्री ने हर संभव मदद का आदेश दिया। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर कहा कि, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बद्दोवाल लुधियाना से बेहद दुखद सूचना मिली है कि स्कूल की बिल्डिंग के निर्माण के दौरान लैंटर गिरने से चार टीचर मलबे में दब गए, जिनमें से एक टीचर की मौत हो गई है,मैंने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और जिला प्रशासन लुधियाना को तुरंत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और पूरे परिवार को इस दुखद क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu