अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : देहात पुलिस की लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार सख्त होती जा रही है। बीते दिनों पुलिस ने अलग-अलग मामलों में सात नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे दर्जनों मोबाइल और वाहन बरामद किए। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि लूटपाट के मामलों को सुलझाया जा सके। थाना भोगपुर की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 16 मोबाइल, दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव डल्ली थाना भोगपुर, करन निवासी मोहल्ला रविदास नगर, जश्न कुमार उर्फ सन्नी निवासी गांव हर्शी थाना टांडा और नवजोत सुमन उर्फ ज्योति के रूप में हुई है। पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से 16 मोबाइल, दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। वहीं गिरोह का एक सदस्य पवन कुमार निवासी रविदास नगर, जो किसी मोबाइल छीनकर भाग रहा था और लोगों ने पीछा किया तो वाहन से नीचे गिर गया। उधर, थाना फिल्लौर की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को काबू कर उनसे 11 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान सूरज कुमार निवासी मोहल्ला जगतपुरा थाना फिल्लौर, बिरजू और हरजिंदर कुमार निवासी गांव नांगल थाना फिल्लौर के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया तीनों आरोपित काबू किए हैं।
0 Comments