अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने कहा कि ट्रैफिक नियमों को लेकर व्यापक • स्तर पर जागरूकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सड़क से गुजर रही एंबुलेंस को सजगता के साथ रास्ता देकर किसी जरूरतमंद की जान की रक्षा की जा सकती है। ट्रैफिक जागरूकता को लेकर आयोजित सेमिनार के दौरान उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करना भी जरूरी है।
उन्होंने बताया कि सड़क पर गुजरते समय आसपास के वाहनों खासकर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रास्ता देना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है।
0 Comments