अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : खेमकरण में 19 'अगस्त की रात को भारतीय सीमा में -सात मिनट के अंतराल में दो जगह घुसे पाकिस्तानी ड्रोन के मामले में नया खुलासा हुआ है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर ललित कुमार को सूचना मिली है कि इन ड्रोन से पाकिस्तान की ओर से भारत में भारी मात्रा में नशे व असलहे की खेप भारत भेजी गई है। इसकी जानकारी मिलते ही जहां सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। सोमवार को खेमकरण, मेहदीपुर, रत्तोके, गजल में दो टीमों ने करीब आठ घरों में दस्तक दी। हालांकि किसी भी प्रकार की कोई बरामदगी नहीं हुई।
आइएसआइ से संबंधित तस्कर कालू शौकत का मोबाइल नंबर लगा पुलिस के हाथ : इसी बीच खुफिया एजेंसी के हाथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से संबंधित कालू शौकत नामक तस्कर का मोबाइल फोन नंबर हाथ लगा है। पता चला है कि उसकी खेमकरण के करीब आठ किसानों के साथ एक सप्ताह में कई बार वाट्सएप काल से बात हुई थी।
0 Comments