पंजाब बंद' को जब्रदस्त समर्थन, स्कूल, मार्किट, मॉल सब बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

ABD NEWS पंजाब :(वाल्मीकि रविदासिया क्रिश्चियन कम्युनिटी जॉइंट प्रोटेस्ट )पंजाब बंद की कॉल को जब्रदस्त समर्थन मिला है। राज्य के अधिकांश शहरों में स्कूल, कॉलेज, मार्किट, मॉल सब बंद हैं। मणिपुर में हिंसा के खिलाफ पंजाब बंद है। वाल्मीकि, रविदासिया और ईसाई भाईचारे ने संयुक्त रूप से बंद की कॉल दी है। बंद की कॉल को देखते हुए सरकारी स्कूल- कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्राइवेट स्कूल भी बंद रखे गए हैं। पंजाब बंद में मणिपुर हिंसा के विरोध मे एससी समाज के राजेश भट्टी, राज कुमार राजू के नेतृत्व में एससी समाज के लोगों ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर में रोष रैली निकाली। इसके पश्चात सभी नगर निगम चौक मे एकत्र हो रहे हैं। उधर, इसाई समाज द्वारा भी पीएपी चौक के पास प्रदर्शन किया जा रहा है। एससी समाज के राजेश भट्टी, राज कुमार राजू ने शहरवासियों, दुकानदारों व सभी मार्किट एसोसिएशनों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया है। बंद समर्थकों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान हाईवेज जाम किए जाएंगे। सिर्फ मेडिकल सुविधाओं जैसी एमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी। बंद के दौरान जाम में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और ऑन ड्यूटी मिलिट्री व्हीकल्स को नहीं रोका जाएगा। जालंधर और लुधियाना में बंद को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। रोडवेज बसें फिलहाल औपचारिक तौर पर बंद नहीं की गई है लेकिन प्रदर्शन शुरू होते ही इन्हें उनके करीबी बस स्टैंड पर रोक दिया जाएगा। किसी तरह के नुकसान से बचने के लिए प्राइवेट ऑपरेटर भी बसें नहीं चलाएंगे। जालंधर में 2 चौक बंद, चौराहों पर पुलिस तैनात बंद के दौरान जालंधर व अन्य शहरों में पुलिस के विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रमुख चोराहों व संवेदनशील ईलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है। जालंधर के कपूरथला चौक, रविदास चौक, बीएसएफ चौक, नकोदर चौक और BMC चौक पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने लंबा पिंड चौक और रामा मंडी में जाम लगा दिया है। यहां ईसाई समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लुधियाना में जालंधर बाईपास पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu