अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : पंजाब के गवर्नर ने सी एम को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री मान के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। गवर्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांगी गई जानकारी नहीं देना संवैधानिक कर्तव्य का अपमान है। पंजाब के गवर्नर ने कहा है कि मुख्यमंत्री के इस आचरण पर उनके पास कानून और संविधान के अनुसार कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। गवर्नर द्वारा मुख्यमंत्री को यह चेतावनी पत्र लिखकर दी गई है। उन्होंने सी एम मान से कहा है कि यदि उन्होंने उनके पत्रों का तत्काल जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गवर्नर ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि पंजाब में नशा चरम पर है। यहां एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में दवा की दुकानों पर भी नशीले पदार्थ उपलब्ध हैं। यहां तक कि राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित शराब की दुकानों में भी नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। गवर्नर ने कहा है कि हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एन सी आर बी और चंडीगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लुधियाना से ड्रग्स बेचने वाले 66 शराब ठेकों को सील किया है।
0 Comments