जालंधर,स्वतंन्त्रता दिवस पर ब्लड मैन जितेन्द्र सोनी सर्टिफिकेट आफ मेरिट से सम्मानित


 

ABD NEWS जालंधर : अपनी रक्तदान की अद्भुत भावना के लिए ब्लडमैन (परोपकारी) के नाम से विख्यात श्री जितेन्द्र सोनी, पैटर्न, रेड क्रास सोसाइटी, पंजाब और पेशे से जिला न्यायालय, जालंधर में बतौर रीडर को जिला प्रशासन हर अहम मौके पर सम्मानित करने में फक्र महसूस करती है, इसीलिए चाहे गणतन्त्र दिवस हो या फिर स्वतंन्त्रा दिवस हो प्रशासन उन्हें सम्मानित करना नहीं भुलता। जालंधर के जिला स्तरीय स्वतंत्रा दिवस समागम श्री गुरु गोविंद स्टेडियम में हर वर्ष करवाया जाता है, इस साल स्वतंत्रा दिवस पर मुख्य अतिथि स. जय किशन सिंह रोडी, माननीय डिप्टी स्पीकर, पंजाब विधानसभा पहुंचे। ध्वजारोहण के उपरांत श्री जय किशन सिंह, ने अलग-अलग सेवा समिति, पुलिस प्रशासन, सरकारी विभागो में कार्यरत समाज सेवा में योगदान देने वालो को सम्मानित किया और प्रशस्तिपत्र भी दिए, श्री जय किशन सिंह ने कहा कि हमें भी सेवा कार्य के लिए सभी को प्रोत्साहित करना चाहिए। इन्ही सम्मानित सदस्यों में एक श्री जितेन्द्र सोनी, जोकि 161 बार रक्तदान कर चुके है उन्हें भी प्रोत्साहित कर प्रशस्तिपत्र दिया गया, यह भी गयात रहे कि श्री जितेन्द्र सोनी उनके समाज कल्याण कार्य के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए 15 अगस्त 2023 को श्री गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में माननीय डिप्टी स्पीकर श्री जय किशन सिंह रोडी, डिप्टी कमीश्नर श्री विशेष सारंगल, मेजर डाक्टर अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमीश्नर, गुरसिमरनजीत कौर, सहायक कमीश्नर (जनरल), श्री इन्द्र वीर सिंह मिन्हास, सेक्रेटरी, रैड क्रास सोसाइटी, जालंधर द्वारा सम्मानित किया गया। श्री जय किशन सिंह, माननीय डिप्टी स्पीकर ने कहा कि ऐसे कर्मठ रक्तदानीयों के कारण ही सैंकड़ो ज़िन्दगी बचती है, जिसके लिए समाज हमेशा उनका सदैव ऋणी रहेगा, जिसके लिए हमारे माननीय मुख्यमन्त्री श्री भगवंत सिंह मान जी के आदेश पर पंजाब सरकार ऐसे सम्मान समारोह आयोजित कर सभी कर्मठ समाज सेवी संगठन या समाज सेवक को प्रोत्साहित करती है, उन्होने कहा कि श्री जितेन्द्र सोनी को सम्मानित कर में बहुत गौरवान्वित महसुस कर रहा हूं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu