ABD NEWS जालंधर: नेशनल हाईवे पर चौगिट्टी के पास बना कूड़े का डंप 10 दिन में खत्म हो जाएगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सख्ती के बाद नगर निगम ने सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम के समक्ष यह आश्वासन दिया है। एनजीओ अल्फा महेंद्र फाउंडेशन की शिकायत के बाद एनजीटी ने डंप को खत्म करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने डंप साइट का मुआयना किया। मौके पर ही नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर पुनीत शर्मा, डिप्टी कमिश्नर आफिस से असिस्टेंट कमिश्नर गुरसिमरनजीत कौर और पंजाब पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आफिस की टीम मौजूद रही। सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी जेपी मीणा ने डंप साइट पर शिकायतकर्ता को भी बुलाया। उन्होंने चौगिट्टी डंप साइट को लेकर लोगों को हो रही परेशानी पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर इस डंप साइट को खत्म नहीं किया जाता है तो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सख्त कार्रवाई करेगी। इसके बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर पुनीत शर्मा ने आश्वासन दिया कि नगर निगम इस डंप साइट को 10 दिन में खत्म कर देगा। यहां से पूरा कूड़ा उठा लिया जाएगा। जेपी मीणा ने निर्देश दिया है कि इस जगह पर दोबारा डंप नहीं बनना चाहिए। इसे साफ करके ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।
0 Comments