जालंधर नैशनल हाईवे चौगिट्टी के बाद अब माडल टाउन डंप खत्म करने की उठी मांग,


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : नैशनल हाईवे चौगिट्टी डंप को खत्म करने के निगम के दावे के बाद अब माडल टाउन श्मशानघाट के बाहर बने डंप को खत्म करने की मांग उठ रही है। डंप साइट खत्म करने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने नगर निगम कमिश्नर ऋषिपाल सिंह से मुलाकात करके पूरा मामला सामने रखा। निगम कमिश्नर ने कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि डंप को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इस डंप साइट के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। वह इस पर रिपोर्ट लेंगे और खुद भी मौके का मुआयना करेंगे।

बता दें कि गत दिवस अल्फा महेंद्र फाउंडेशन की शिकायत के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नेशनल हाईवे स्थित चौगिट्टी के डंप को लेकर सख्ती की थी। एनजीटी के आदेश के बाद गत दिनों में सेट्रल पाल्यूशन कंट्रोलबोर्ड के अधिकारियों ने चौगिट्टी डंप का दौरा किया था। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने यह दावा किया था कि अगले 10 दिन में डंप को साफ करवा दिया जाएगा और यहां ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। इसके बाद शहर के अन्य डंपों को लेकर संघर्ष करने वाले लोगों को भी राहत की उम्मीद जगी थी। मंगलवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान जसविंदर सिंह साहनी और पदाधिकारियों मनमीत सिंह सोढ़ी, स्वतंत्र चावला, ललित कुमार, कर्नल अमरीक सिंह, सुनील चोपड़ा, वरिंदर मलिक व सुरेंद्र सिंह ने निगम कमिश्नर के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि माडल टाउन डंप साइट को पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डंप के सामने कंक्रीट की नई रोड बना दी गई है। हैरानीजनक है कि सड़क पर ही कूड़ा फेंका जा रहा है और पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि सड़क का उद्घाटन कूड़े से हो रहा है। जसविंदर सिंह साहनी ने कहा कि डंप साइट पर कूड़ा रोजाना फेंका जा रहा है और यहां से मेन डंप साइट पर कूड़ा भेजने में लंबा समय लग जाता है और दिनभर बेसहारा पशु इस पर घूमते रहते हैं।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu