डी. पी. रावत।
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत कमांद के तहत दारठा नामक स्थान पर भारी भूस्खलन होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते कमांद गांव को खतरा हो सकता है। समाजसेवी रफ़्तार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम कमांद के दारठा नामक स्थान से भूस्खलन हुआ है। जिस कारण मलवा घरों के पीछे पहुंच चुका है।
उन्होंने ग्रामवासियों को आगाह करते हुए बताया कि अगर किसी के घर को खतरे की आशंका अधिक होती है तो जरूरी सामान लेकर घरों को त्याग दें। क्योंकि मौसोम विभाग ने आज रात को भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
सूत्रों कहना है कि ग्राम पंचायत प्रधान रीमा ठाकुर ने आश्वासन दिलाया है कि घरों को अधिक खतरा होने पर तो कमांद पंचायत का सामुदायिक भवन आपदा प्रभावितों के लिए खोल दिया जाएगा।
0 Comments