पंजाब अमृतसर,विधायक अमरपाल के सामने एसआई से मारपीट पर शिअद उग्र , मजीठिया ने विधायक के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की,


 ABD NEWS पंजाब : अमृतसर शिअद के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने थाना रंगलनंगर के सब इंस्पेक्टर (एसआइ) के साथ मारपीट के मामले में पंजाब सरकार को चेताया है कि अगर श्री हरगोबिंदपुर के विधायक एडवोकेट अमरपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो वह उक्त घटनाक्रम का वीडियो जारी करेंगे। अगर फिर भी पुलिस अधिकारियों ने विधायक को गिरफ्तार न किया तो पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का द्वार खटखटाया जाएगा। वह यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने दावा किया कि थाना रंगलनंगर के सब-इंस्पेक्टर को साजिश के तहत विधायक अमरपाल ने अपने मिशनपुरा स्थित कार्यालय में बुलाया। वहां पहले से मौजूदा आप नेताओं दविंदर सिंह व हरजिंदर सिंह ने साजिश के तहत विधायक के इशारे पर उनकी पिटाई की। मारपीट के दौरान कैलाश की पगड़ी भी उतर गई। उन्होंने बताया किं घटनाक्रम विधायक की मौजूदगी में हुआ, लेकिन अब पलिस व सरकार विधायक को बचाने में जुटी हुई है। उन्होंने चेताया कि अगर दर्ज शिकायत में विधायक का नाम भी शामिल नहीं किया गया तो पंजाब सरकार के खिलाफ शिअद आंदोलन शुरू करेगी और इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu