ABD NEWS जालंधर : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मा पिंड चौक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए अच्छा बोलना भी जरूरी है। जीवन में कभी किसी को बुरा न बोलें, क्योंकि संसार में सारा खेल बोलने का ही है। परिवार, समाज, रिश्तेदारों में अगर किसी भी कारण से बिगड़ती है तो उसका कारण जिह्वा ही है। शुरुआत ब्राह्मणों द्वारा नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाप से किया। इस अवसर मुख्य यजमान बावा खन्ना से विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं।
इस अवसर पर उन्होंने भजननों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक, मानिसक, सामाजिक व धार्मिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। इन चारों में से किसी एक पक्ष में भी यदि मनुष्य कमजोर होता है तो उसे पूर्णतः स्वस्थ नहीं माना जा सकता । व्यक्ति को हमेशा यह महसूस करना चाहिए कि मैं संसार का सबसे भाग्यशाली और सुखी व्यक्ति हूं। यदि ये भाव सदैव हमारे मन में रहेंगे तो हम नकारात्मक विचारों से दूर हो सकेंगे। हम स्वयं सुखी रहें और दूसरे भी सदा खुश रहें, यह पावन उद्देश्य हमारे जीवन में हमेशा रहना चाहिए। आरती के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जसविंदर सिंह, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, जोगिंदर सिंह, दिशांत शर्मा, बलजिंदर सिंह, मुनीष शर्मा, अभिलक्ष्य चुघ, वाबा जोशी, पंकज, मानव शर्मा, नवदीप, अजीत कुमार, संजीव सांविरय, जसप्रीत सिंह, अभिषेक भनोट, सुमित, पंकज आदि श्रद्धालु मौजूद थे।
0 Comments