अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : शहर में बारिश के बाद से डेंगू के डंक को खत्म करने के लिए शुक्रवार को डेंगू पर वार मुहिम चलाई गई। शुक्रवार को जिले में डेंगू के तीन नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 39 तक पहुंचा। वहीं 27 जगह पर डेंगू का लारवा मिला। सेहत विभाग के अनुसार शुक्रवार को सिविल अस्पताल की लैब में डेंगू के 59 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान आठ मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई, जिनमें पांच मरीज अन्य जिलों के हैं। जिले में मरीजों की संख्या 39 तक पहुंची। विभाग की टीम ने 3159 घरों में दस्तक दी। सेहत विभाग को अब तक 913 जगह पर डेंगू का लारवा मिल चुका है।
0 Comments