*1* भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर PM का मैसेज, कहा- भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण भारत छोड़ो; आज से मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू होगा
*2* घबराने की जरूरत नहीं...आज अडानी पर नहीं बोलूंगा, राहुल गांधी ने कुछ इस अंदाज में शुरू किया संसद में अपना भाषण
*3* 'मैं मणिपुर गया, पर PM नहीं, शायद मणिपुर उनके लिए भारत नहीं है', राहुल ने BJP पर साधा निशाना
*4* राहुल गांधी ने कहा,मैं कुछ दिन पहले मणिपुर गया। लेकिन, हमारे पीएम नहीं गए। क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है। मणिपुर की सच्चाई है कि मणिपुर नहीं बचा है। आपने मणिपुर को दो भागों में बांट दिया है। तोड़ दिया है। मैं राहत शिविरों में गया हूं, मैंने वहां महिलाओं से बात की।
*5* राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, रावण दो लोगों की सुनता था, मेघनाथ और कुंभकर्ण, उसी तरह मोदी सिर्फ दो लोगों की सुनते हैं अमित शाह और अडानी
*6* राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,"आप(भाजपा) देशद्रोही हो। आप देश प्रेमी नहीं हो। इसलिए आपके पीएम मणिपुर में नहीं जा सकते हैं। क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान की हत्या की है। भारत माता की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, आप भारत माता के हत्यारे हो
*7* राहुल गांधी ने कहा,"जैसे मैंने भाषण की शुरुआत में बोला भारत एक आवाज है। भारत हमारी जनता की आवाज है। दिल की आवाज है। उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की। आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की
*8* राहुल गांधी ने कहा,"लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, अहंकार ने लंका को जलाया था। राम ने रावण को नहीं मारा था, अहंकार ने उसे मारा था। आप पूरे देश में केरोसिन फेंक रहे हो। आप हरियाणा को जला रहे हो। आप पूरे देश को जलाने में लगे हो।
*9* लोकसभा में आज विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लगातार दूसरे दिन चर्चा हो रही है।राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के भाषण पर पलटवार किया है।
*10* राहुल को स्मृति इरानी का जवाब- पूछा कश्मीर में मां-बहनों की इज्जत लूटी जा रही थी, तब कहां थे आप
*11* स्मृति ईरानी ने कहा, मैं जोड़ों के दर्द पर कुछ नहीं कहूंगी. लेकिन जिस यात्रा की बात कर रहे हैं. उस दौरान वे कश्मीर में अपने परिजन के साथ बर्फ से खेलते नजर आए, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि पीएम मोदी द्वारा धारा 370 हटाने के बाद यह संभव हो पाया
*12* स्मृति ईरानी ने कहा, असम में दंगे हुए थे, हिंसा हुई थी. केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. तब असम में कांग्रेस के नेता तरुण गोगोई ने बयान दिया था कि कांग्रेस की केंद्र सरकार कदम नहीं उठा रही. सेना नहीं भेज रही
*13* राहुल गांधी बोले- मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई, स्मृति का जवाब- संसदीय इतिहास में पहली बार ऐसा बयान, कांग्रेस तालियां पीटती रही
*14* मैं इनसे पूछती हूं, इन्हीं के गठबंधन के एक सदस्य बैठे हैं, जो तमिलनाडु में कहते हैं कि भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत। क्या भारत केवल उत्तर भारत है, अगर दम है तो अपने सहयोगी को मुंहतोड़ जवाब दें। अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो भारत पर इस तरह का कटाक्ष करने वाले इस नेता का खंडन करके बताएं:स्मृति ईरानी
*15* स्मृति ईरानी का आरोप- 'भाषण खत्म कर जाते वक्त राहुल गांधी ने किए फ्लाइंग किस के इशारे', महिला एमपी करेंगी शिकायत
*16* राहुल गांधी मानगढ़ धाम से राजस्थान और एमपी साधेंगे, आदिवासी अंचल में आज जनसभा
*17* विधायकों के फ्लैट्स तैयार, अशोक गहलोत 12 अगस्त को करेंगे लोकार्पण
*18* 'दिल्ली सेवा बिल' पर समर्थन के लिए केजरीवाल ने कांग्रेस हाईकमान को कहा शुक्रिया
*19* सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर 2 के साथ इतिहास रचने की कगार पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल शर्मा का निर्देशन अपनी एडवांस बुकिंग संख्या के साथ नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है।
*20* बड़ी गिरावट के बाद संभला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर हो रहा है कारोबार
0 Comments