उपायुक्त ने उहल, कक्कड़, जंगलबैरी में लिया नुकसान का जायजा।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को तहसील टौणी देवी के उहल-उटपुर और कक्कड़ क्षेत्र तथा सुजानपुर उपमण्डल के जंगलबैरी एवं सुजानपुर क्षेत्र का दौरा करके बीते दिनों भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया।
उपायुक्त ने इन क्षेत्रों में जारी राहत एवं पुनर्वास और मरम्मत कार्यों का निरीक्षण भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। हेमराज बैरवा ने प्रभावित लोगों से भी बातचीत करके उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने प्रभावित लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों से क्षेत्र की मुख्य सड़क के अलावा अन्य संपर्क मार्गों, पेयजल पाइप लाइनों, विद्युत लाइनों और अन्य सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को हुई क्षति की विस्तृत जानकारी भी ली तथा सभी आवश्यक सुविधाओं की अतिशीघ्र बहाली के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एसडीएम सुजानपुर राकेश शर्मा, टौणी देवी के तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu