अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : पंजाब सरकार की तरफ से और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा निर्देश अनुसार मंगलवार को जालंधर में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीपी चाहल ने कहा कि नशे के पूर्ण खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान में जालंधर पुलिस पूरा योगदान देगी। बैठक में डीसीपी ला एंड आर्डर अंकुर गुप्ता, डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरविंदर सिंह विर्क सहित सभी एडीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर चाहल ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को कहा कि नशीले पदार्थों की बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को लेकर अगर कोई भी पुलिस अधिकारी या कोई भी थाना प्रभारी कोई चूक करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीपी कुलदीप चाहल ने कहा कि हर थाना प्रभारी अपने इलाके के हिस्ट्रीशीटर तथा आपराधिक गतिविधियों झपटमारी, चोरी, अवैध लाटरी, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की सूची तत्काल तैयार करें। उनके खिलाफ हर हाल में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
0 Comments