ABD NEWS जालंधर : नगर निगम के नए कमिश्नर आइ ए एस ऋषिपाल सिंह ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। निगम मुख्यालय पहुंचने पर ज्वाइंट कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर और समूह स्टाफ ने उनका स्वागत किया। कुर्सी पर बैठते ही सबसे पहले उन्होंने शहर की ग्रीन बेल्ट और सड़कों की खस्ता हालत को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जता दी। उनका कहना था कि जब निगम मुख्यालय ही खस्ताहाल है तो शहर का क्या हाल होगा।
चार्ज संभालने के बाद निगम कमिश्नर का पहला ही सवाल यह था कि हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट का इंचार्ज कौन है। सामने खड़े सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर ने जवाब दिया कि मैं हूं। इस पर कमिश्नर ने कहा कि शहर में एंट्री करते ही उन्होंने डिवाइडरों व ग्रीन बेल्ट की हालत देख ली है। ऐसा लगता है कि उनका विभाग काम ही नहीं कर रहा। किसी ने बीच में से बताया कि पर्यावरण विशेषज्ञ ए एस बिलगा ने अभी जिम्मेदारी संभाली है। तब कमिश्नर ने कहा कि आदमी तो बहुत सीनियर हैं, पर शहर के हालात खराब हैं। इसके बाद कमिश्नर का दूसरा सवाल था कि बीएंडआर डिपार्टमेंट के एसई कौन हैं, नगर निगम मुख्यालय के एंट्री प्वाइंट की सड़क ही टूटी है। सामने से फिर राहुल धवन बोले कि ये जिम्मेदारी भी मेरे पास ही है। कमिश्नर ने फिर नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर का बेड़ा गर्क कर दिया है। अगर निगम मुख्यालय के बाहर ही सड़क ठीक नहीं हो रही है तो शहर का क्या हाल होगा
।
0 Comments