ABD NEWS जालंधर : लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने युवाओं को समाज में समानता, भाईचारा और संविधान बचाने के लिए भारत रत्न डा. बीआर आंबेडकर की विचारधारा पर चलने के लिए आमंत्रित किया। शुक्रवार को स्थानीय नकोदर रोड पर स्थित डा. बीआर आंबेडकर भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि डा. आंबेडकर की विचारधारा को समाज के हर कौने तक पहुंचाया जाना चाहिए और इस महत्वपूर्ण कार्य में युवाओं को अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए बाबा साहब डा. आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलना चाहिए और यही भारतीय संविधान के निर्माता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बाबा साहब को संपूर्ण मानवता का नेता बताते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान तैयार करना बाबा साहिब का अद्वितीय योगदान है।
उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आंबेडकर मिशन ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। इससे पहले उन्होंने यहां स्थापित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए। इस दौरान आंबेडकर मिशन ट्रस्ट ने लोकसभा के अंदर और बाहर देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज उठाने पर सांसद सुशील रिंकू को सम्मानित किया। इस मौके पर मिशन के अध्यक्ष प्रोफेसर सोहन लाल, महासचिव जीसी कौल, वित्त सचिव बलदेव भारद्वाज, रामलाल जस्सी, हरमेश जस्सल, चरण दास व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments