पंजाब के गांव राजेवाल में टूटे धुसी बांध को भरने के लिए लोगो ने दिखाया दमखम, लोग जा रहे सुरक्षित स्थानों पर

ABD NEWS 

कपूरथला पंजाब में बाढ़ के कारण कई गांव पानी की चपेट में आ गए। बता दे सुल्तानपुर के सटे गांव राजेवाल में बीते दिन धुस्सी बांध में कटाव आ गया था। कटाव आने से लोग गांव से पलायन करना शुरु कर गए हैं।


 लोग अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर लेकर जा रहे हैं। लेकिन गांववासियों ने बांध के कटाव को भरने में काफी तेजी दिखाई। 

जिस कारण अब कटाव काफी हद तक बंद कर दिया गया है। परंतु लोगों के दिलों में सहम पाया जा रहा है। क्योंकि दरिया में पानी का बहाव कम नहीं हो रहा है। 

जानकारी के अनुसार आज गांव राजेवाल में बांध के कटाव का जायजा लेने के लिए कपूरथला के डीसी करनैल सिंह ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी हासिल की।

 इसी के साथ आदेश भी जारी किए गए कि जिस किसी भी चीज की जरुरत किसानों को है उन्हें तुरंत मुहैय्या करवाई जाए।

 गांववासियों ने डीसी से अपील की है कि कटाव के कारण आई दरार को किसी तरह से पूरी तरह भरने में उनकी मदद की जाए।

 जिसके बाद डीसी अधिकारियों की टीम लेकर पहुंचे और मदद के लिए बाकी गांवों के किसानों से भी अपील की। बता दे बाढ़ के कारण काफी नुकसान हो चुका है।

People showed strength to fill the broken Dhusi dam in Rajewal village of Punjab, people are going to safe places


Post a Comment

0 Comments

Close Menu