पंजाब - हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बता दें कि बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते पंजाब में नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर है. जिसके चलते प्रशासन ने नदी के आसपास के गांवों को खाली कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि सतलुज नदी के पानी से रूपनगर के करीब डेढ़ दर्जन गांवों को नुकसान पहुंचा है और कई गांवों का इलाके से संपर्क टूट गया है. हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण भाखड़ा बांध के गेट खोल दिए गए हैं जिसके चलते पंजाब की नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर है इसे देखते हुए प्रशासन ने सेना की भी मदद मांगी है और एनडीआरएफ की 4 टीमें हारा के हालात से निपटने के लिए काम कर रही हैं.
जिला रोपड़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन द्वारा 37 शिक्षण संस्थान 18 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं।
0 Comments