जम्मू : अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दे कि आज तीर्थयात्रियों का एक और नया जत्था सुबह अमरनाथ गुफा मंदिर की आगे की यात्रा के लिए श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से रवाना हुआ। तीर्थयात्री पंथा चौक आधार शिविर से बालटाल और पहलगाम मार्गों से पवित्र अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के लिए रवाना हुए।
सोमवार सुबह तीर्थयात्रियों का एक जत्था श्रीनगर के पंथा चौक आधार शिविर से अमरनाथ गुफा मंदिर की आगे की तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुआ। पवित्र मंदिर की ओर जाते समय तीर्थयात्रियों को 'बम बम भोले' के नारे लगाते हुए गए।
बता दे अमरनाथ यात्रा का आज 38 वां दिन है। वहीं एक दिन पहले अमरनाथ यात्रा के 37वें दिन 2,500 से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा की, जबकि 534 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था सोमवार को जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुआ।अधिकारियों ने कहा कि 2,585 यात्रियों ने रविवार को पवित्र गुफा के दर्शन किए, जबकि 534 यात्रियों का एक और जत्था सोमवार को सुरक्षा काफिले में भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ।
"जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने संभागीय आयुक्त जम्मू रमेश कुमार और डीआइजी राजौरी पुंछ रेंज हसीब मुगल के साथ पुलिस और नागरिक प्रशासन के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक (Review Meeting) बुलाई और सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया। आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह और 17 अगस्त 2023 से शुरू होने वाली बुड्ढा अमरनाथ यात्रा की, जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक बयान में कहा गया है। एडीजीपी जम्मू और डिविजनल कमिश्नर को एसएसपी पुंछ विनय कुमार एंव डीसी पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी ने सुरक्षा और अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी साझा की।
New batch of devotees leave for Amarnath Yatra
0 Comments